How to Reset Digimail /CSC Digimail

Digimail / CSC Digimail

Digimail Login CSC Digimail Password reset mail.digimail.in सी एस सी डीजी मेल : CSC SPV द्वारा CSC Vles के लिए विकसित किया गया! एक सुरक्षित ईमेल सुविधा है! जिसके भीतर सभी CSC Vles को Spam Free Emails व फ्रॉड रहित Official Email Communications, CSC Digimail Notifications and CSC NewsLetter व CSC अधिकारियो से अपनी Official Email Id के साथ संपर्क करने की Email सुविधा है! जिसके माध्यम से CSC Vle अपनी CSC द्वारा दी गयी Official Email Id का उपयोग कर सकते है! क्यूंकि इसमें किसी अन्य Email Service Providers द्वारा ईमेल भेज पाना संभव नहीं है! इसलिए यह पूरी तरह से सुरक्षित है!

Digimail Password reset / Digimail Forget Password

अगर आप एक CSC Vle अवं CSC Digimail mail.digimail.in के उपयोग करता है! और किसी वजह से आपका CSC Digimail Portal Open नहीं हो रही है! तो आपको बिलकुल भी परेशान होने की जरुरत नहीं है! क्यूंकि अब आप https://register.csc.gov.in पर जाकर अपने CSC id and Aadhaar Number के उपयोग से अपना Digimail Password Reset and Forget Password कर नया Digimail Password सेट कर सकते है!

Benefits of CSC Digimail

  1. Safe अवं सुरक्षित
  2. Unique identity for CSC Vle
  3. Unique Email id for Official Communication
  4. CSC Newsletter
  5. official Notifications

Digimail login / CSC Digimail Login problem Solution

दोस्तों तत्कालीन समय में CSC Digimail Portal पर कुछ तकनिकी समस्या चल रही है जिसके कारण आप सभी CSC Vle अपना CSC Digimail Portal ओपन नहीं कर पा रहे है! जिसके ऊपर CSC Technical Team Work कर रही है! और संभवतः 1-2 दिन के भीतर यह समस्या Solve हो जाएगी! किन्तु यदि आपका CSC Digimail Portal Login नहीं हो रहा है तो आपको बिलकुल परेशान होने की जरुरत नहीं है! आप CSC Vle Society Mobile App के माध्यम से सभी CSC Vle News letter and Official Notification की जानकारी प्राप्त कर सकते है

CSC Digimail में Mail व कोई Official Notification नहीं आते तो क्या करे?

दोस्तों अगर आप CSC Digimail में यदि आपको CSC की तरफ से कोई official Notification व Email नहीं आते है! तो आप निचे बताये गयी जानकारी अपने CSC District Manager को Send कर सकते है! जहाँ से आपकी जानकारी को CSC State and Delhi Team को mail.digimail.in Mapping के लिए भेज दिया जायेगा! जहाँ से आपकी Mapping होने के बाद आपको CSC Digimail के भीतर official Emails आने Start हो जायेंगे! किन्तु जब तक आपकी जानकारी Update नहीं होती है! या आपकी EMail पर Mails नहीं आते है ! तब आप CSC Vle Society Mobile App Download कर सभी CSC E-Mail Notification व Newsletter की जानकरी प्राप्त कर सकते है!

Details Need To Be Sent

  1. CSC Id
  2. Vle Name
  3. Mobile Number
  4. Email Id
  5. Block
  6. District

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.