CSC Registration कैसे करे ?

CSC Registration

csc registration, csc regition, csc registration status, csc online, CSC Vle Code, csc re registration, register.csc.gov.in, CSC Jan Seva Kendra Registration, csc services,CSC Digital Seva Registration, csc registration 2020, new csc registration, csc registration online, csc registration status, csc registration new, csc registration gov.in, csc registration kaise kare, new csc registration 2020, csc registration process, csc registration portal, CSC Vle Registration Kab Hoga: 

सी एस सी सेण्टर रजिस्ट्रेशन भारत सरकार के आईटी विभाग के अधीन काम करने वाली संस्था CSC E-governance Services India Limited द्वारा भारत सरकार की अनेको लाभकारी सरकारी योजनाओ का लाभ गाँव के गरीब और पिछड़ी जनता को समाज शहरो की तरह आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से किया जाता है! आज इस पोस्ट में New CSC Registration and CSC Registration Status, Commission, Eligibility, Apply CSC Center Online 2020 खोलने के बारे में पूरी जानकारी देंगे!

सी एस सी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के माध्यम से गाँव अथवा शहरो में रहने वाला कोई भी व्यक्ति सरकार के साथ मिल कर New CSC Center खोल सकता है! और हर महीने 5000 से 50000 हजार तक आसानी से कमा सकता है! और सरकारी व गैर सरकारी सेवाओ के माध्यम से अपने गाँव के विकास में योगदान दे सकता है! अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए वीडियोस को वाच करे अथवा पढना जारी रखे!

What is CSC Center – CSC Digital Seva Center क्या है

CSC CENTER भारत सरकार के Ministry Of Electronics and Communication के काम करने वाली एक संस्था है! जो भारत सरकार व अन्य राज्यों द्वारा जन कल्याण के लिए चलायी जाने वाली योजनाओ के क्रियान्वन व गैर सरकारी कंपनियों द्वारा दी जानी वाली Services and Product को आम जनता तक पहुचाने के लिए! देश की प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम 1 Common Service Center खोलती है! जिसका सञ्चालन उसी गाँव में रहनें वाले लड़के या लडकियों द्वारा किया जाता है! जिनको Village level Entreprenuer यानी CSC Vle कहा जाता है! जो गाँव के लोगो के लिए सरकार व अन्य संस्थाओ द्वारा दी जाने वाली सुविधाए पहुचता है! और उसके बदले अपना कमीशन अर्जित करता है! प्रत्येक CSC Center संचालक अपने द्वारा किये गए Transaction के हिसाब से हर महीने लगभग 5 हजार से 50 हजार रूपये की कमाई करता है!

The Common Services Centers (CSCs) are conceptualized as ICT enabled, front end service delivery points for delivery of Government, Social and Private Sector services in the areas of agriculture, health, education, entertainment, FMCG products, banking and financial services, utility payments, etc.

CSC registration online fee / सी एस सी सेण्टर रजिस्ट्रेशन में कितना पैसा लगता है

No, there No fee For CSC Registration Online Process This is a Free Service. For Online CSC Center registration you can visit its official website : register.csc.gov.in . दोस्तों नया सी एस सी सेण्टर लेने के लिए कोई पैसा नहीं लगता है ! आप इसके लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से निशुल्क पंजीकरण कर सकते है!

Eligibility For New CSC Digital Seva Center Registration

  • Applicant Must Be Passed at least 10th or 12th examination from any recognised education board of India.
  • आवेदक के पास एक Working Computer / Laptop होना चाहिए
  • कम से कम 120 GB Hard Disc Drive.
  • व 512 MB RAM with CD/DVD Drive
  • One UPS PC with Licensed Windows XP-SP2 or above operating system.
  • With 4 hrs battery backup/Portable Genset.
  • One Printer/ Colour Printer.
  • One Webcam/digital camera.
  • Scanner.
  • Internet connection with at least 128 kbps speed for browsing & data uploading over the internet.

Documents Required For CSC Registration

  1. Applicant photo / आवेदक फोटो
  2. Proof of Identity / पहचान प्रमाण पत्र
  3. Proof of Address / पते का प्रमाण पत्र
  4. Cancelled copy of cheque/passbook / बैंक खाते का विवरण
  5. सेण्टर की Inside and Outside Photo with Geo Tagging
  6. Educational Certificate / शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र

Csc Registration 2020 / csc regition कैसे करे

मौजूदा समय में CSC Registration 2020 की प्रक्रिया हर ग्राम पंचायत में Vles की संख्या लगभग 5 लाख पहुचने के कारन आम जनता के लिए फ़िलहाल बंद कर दी गयी है! किन्तु यदि आप  किसी Self Help Group अथवा RDD से सम्बन्ध रखते है! तो आप अभी इसके लिए आवेदन कर सकते है! पर यदि आप एक आम आवेदक है और एक नया CSC Center खोलना चाहते है! तो आप इस वेबसाइट पर अथवा https://register.csc.gov.in/ पर विजिट करते रह सकते है!

What is CSC Vle Code In CSC Registration / How to Get CSC Vle Code For CSC Vle Registration 2020

दोस्तों जैसा की आप सभी को ज्ञात है की देश की लगभग प्रत्येक ग्राम पंचायत में CSC Vle बनाये जा चुके है! और जिसके कारण आप नागरिको के लिए Online New CSC Registration पर रोक लगा दी गयी है! किन्तु अभी कुछ दिन पहले CSC Team द्वारा निष्क्रिय CSC Vle जो कम से कम पिछले 6 माह से CSC Digital Seva Portal पर काम नहीं कर रहे है! या उन्होंने अपना CSC Center Close कर दिया है! तो उनका CSC id Delete कर उनकी जगह उस गाँव से किसी Active और CSC Id को उपयोग करने के इच्छुक Vle को CSC District Manager द्वारा Delete किये गए CSC Id अथवा CSC ग्राम पंचायत Vle Code के जरिये उसी ग्राम पंचायत से नए Vle Registration कर नया CSC Id जारी किया जाएगा!

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.