महाराष्ट्र स्वाधार योजना 2020: Swadhar Yojana Form PDF
डॉ बाबासाहेब आंबेडकर स्वाधार योजना, महाराष्ट्र स्वाधार योजना 2020 | Dr Babasaheb Ambedkar Swadhar Yojana in Hindi | Scholarship Scheme for SC & NB Students | Download Swadhar Yojana Online PDF Form | स्वाधार योजना क्या है
महाराष्ट्र स्वाधार योजना 2020 को राज्य सरकार ने राज्य के अनुसूचित जाति ( SC ) और नव बौद्ध श्रेणी (NP ) के छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए शुरू की है | इस योजना के अंतर्गत 10 वी,12 वी ,डिप्लोमा और पेशेवर पाठ्यक्रमों की पढाई (10 th, 12th aur diploma and professional courses studies ) और अन्य खर्चो जैसे आवास , बोडिंग, और अन्य सुविधाओं के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 51 ,000 रूपये की आर्थिक सहायता (Financial assistance of Rs 51000 per year ) उपलब्ध करायी जाएगी | इस Maharashtra Swadhar Yojana 2020 को महाराष्ट्र समाज कल्याण विभाग (Maharashtra Social Welfare Department) द्वारा चलायी जा रही है |
Babasaheb Ambedkar Swadhar Yojana 2020
इस योजना के अंतर्गत कक्षा 11 और 12 वी में प्रवेश लेने वाले सभी छात्र और इसके बाद पेशेवर और गैर पेशेवर (Professional & Non Professional ) के पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले SC ,NP के सभी छात्र पात्र होंगे और यहाँ तक की लाभार्थी जिन्हे पात्र होने के बावजूद सरकारी छात्रावास सुविधाओं में प्रवेश नहीं मिला है | वो भी इस योजना का लाभ उठा सकते है | प्यारे दोस्तों आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से Dr Babasaheb Ambedkar Swadhar Yojana 2020 से जुडी सभी जानकारी जैसे आवेदन ,पात्रता ,दस्तावेज़ आदि प्रदान करने जा रहे है |
PM Modi Yojana 2020
Maharashtra Swadhar Yojana 2020
जैसे जी आप लोग जानते है कि आर्थिक रूप से छात्र गरीब होने के कारण उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते |इस समस्या को देखते हुए राज्य सरकार ने महाराष्ट्र स्वाधार योजना 2020 का शुभारम्भ किया है | इस योजना के अंतर्गत गरीब अनुसूचित जाति ,नव बौद्ध श्रेणी के छात्रों को 11 वी ,12 वी ,डिप्लोमा पेशेवर ,नॉन पेशेवर में पाठ्यक्रम के लिए सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 51 , 000 रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान करना | इस Swadhar Yojana के ज़रिये छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करके प्रोत्साहित करना और छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाना |
स्वाधार योजना की मुख्य जानकारी
सुविधा (Facility) | व्यय (Expenses) |
बोर्डिंग सुविधा (Boarding Facility) | 28,000/- |
लॉजिंग सुविधाएं (Lodging Facilities) | 15,000/- |
विविध व्यय (Miscellaneous Expenses) | 8,000/- |
मेडिकल और इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम के छात्र | 5,000/- (अतिरिक्त) |
अन्य शाखाएं (Other Branches) | 2,000/- (अतिरिक्त) |
कुल (Total) | 51,000/- |
महाराष्ट्र स्वाधार योजना 2020 के मुख्य तथ्य
- इस योजना के तहत लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय 2 .5 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए |
- 10 वी या 12 वी की कक्षा के बाद छात्र जिन पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते है उस पाठ्यक्रम की अवधि 2 साल से कम ही होनी चाहिए |
- महाराष्ट्र स्वाधार योजना 2020 के अंतर्गत आवेदन करने वाले आवेदक की पिछली परीक्षा में 60 % अंको से उत्तीर्ण होना चाहिए |
- छात्रों के पास अपना बैंक अकाउंट (Bank Account ) होना चाहिए तथा बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है |
- शारीरिक रूप से अक्षम, विकलांग / दिव्यांग (Physically Challenged) हेतु अर्हता प्राप्त करने के लिए कम से कम आवेदक के अंतिम परीक्षा में 40% अंक होने चाहिए।
खेलो इंडिया यूथ गेम
Swadhar Yojana 2020 के दस्तावेज़ (पात्रता )
- इस योजना का लाभ महाराष्ट्र के अनुसूचित जाति (SC ), नव बौद्ध समुदाय (NB Category ) के छात्र ही उठा सकते है |
- आवेदक महाराष्ट्र का स्थायी निवासी होना चाहिए |
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- बैंक अकाउंट
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
महाराष्ट्र स्वाधार योजना 2020 में आवेदन कैसे करे?
महाराष्ट्र के जो लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है वह नीचे दिए गए तरिके को फॉलो करे |
- सर्वप्रथम आवेदक को महाराष्ट्र समाज कल्याण विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
- इस होम पेज पर आपको Swadhar yojana PDF पर क्लिक करना होगा | इसके बाद आपको वहाँ से आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा |
- आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आपको फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी | सभी जानकारी भरने के बाद आपको आवेदन फॉर्म के साथ अपने सभी दस्तावेज़ों की फोटो कॉपी को अटैच करके अपने सम्बंधित समाज कल्याण कार्यालय में जाकर जमा करना होगा |
- इस तरह महाराष्ट्र स्वाधार योजना 2020 के तहत आपका आवेदन पूरा हो जायेगा |